लंबित समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिले मीडिया कर्मी: सौंपा ज्ञापन

मीरगंज, बरेली। उपजा के तहसील इकाई के तत्वावधान में पत्रकारों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और पत्रकारो की सुविधाओं से वंचित रखने के बजाय सुविधाएं दिलवाने की मांग की है। बुधवार को पत्रकार तहसील मीरगंज पहुंचे तथा प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम राजेश चंद्र को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों से समाचार विज्ञापन एक कार्य नगण्य मानदेय और मामूली कमीशन पर कराए जाते हैं। ग्रामीण पत्रकारों को सम्मानजनक नियमित मानदेय भुगतान, पत्रकारों व उनके आश्रित परिजनों को निशुल्क चिकित्सा के लिए राजकीय चिकित्सा कार्ड और संबंधित संस्थान, शासन से फोटोयुक्त परिचय पत्र निर्गत करने, पत्रकारों को संस्थान द्वारा पीएफ, बीमा, ईएसआई जैसी सुविधाओं से वंचित रखने, टोल टैक्स से मुक्ति दिलाए जाने, क्षेत्र के सभी सरकारी दफ्तरों में उचित सम्मान व समाचार की ब्रीफिंग कराए जाने, पत्रकारों की हत्या उत्पीड़न पर अंकुश लगाए जाने, पत्रकारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने से पहले एसडीएम व सीओ से जांच कराए जाने व सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की भी मांग की।एसडीएम राजेश चंद्र ने कुछ समस्याओं पर जैसे सभी सरकारी दफ्तरों में सम्मान व टोल टैक्स पर छूट व पत्रकारों के विरुद्ध पुलिस एफआईआर दर्ज करने से पहले जांच का पूरा आश्वासन दिया। तहसील अध्यक्ष गणेश पथिक ने कहा कि विषम परिस्थितियों में लेखनी के माध्यम से समाज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उजागर करने वाला लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ आज पूरी तरह असुरक्षित हो गया है। हालात यह है कि पत्रकारों का भविष्य अंधकार में है। इस पर सरकार को सोचने की जरूरत है। इस दौरान गणेश पथिक, खेमपाल गंगवार, ओमकार गंगवार, नत्थूलाल शर्मा, इमरान अंसारी, कपिल यादव, अवधेश पाठक, राजकुमार कश्यप, कमर बेग, राघवेंद्र, सनी गोस्वामी, ओमकार सिंह सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *