बरेली। सोमवार को विकास भवन सभागार मे सीडीओ जगप्रवेश ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की। उन्होंने वेंडर की समस्याओं के समाधान डिस्कॉम स्तर पर व बैंकों के स्तर पर लंबित समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित वेंडर को नोटिस दिए जाने के लिए परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य एक लाख के सापेक्ष 5,024 वेंडर सिलेक्शन एवं 2,224 संयंत्र स्थापना का कार्य पूरा हो चुका है तथा 1813 लाभार्थियों को अनुदान अवमुक्त किया जा चुका है। बैठक में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, लीड बैंक मैनेजर, विद्युत विभाग के अधिकारी, इम्पैनल्ड वेंडर समेत अन्य अधिकारी रहे।।
बरेली से कपिल यादव