बरेली। लंदन की यूनिवर्सिटी मे एडमिशन कराने का झांसा देकर एजुकेशन कंसल्टेंसी ने बदायूं के युवक से 14.59 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जनपद बदायूं के थाना बिसौली, गांव लक्ष्मीपुर निवासी सत्यप्रकाश का कहना है कि डीडीपुरम निवासी रमनीत सिंह, जसप्रीत सिंह और उनकी नानी दविंदर कौर का एड्यूलाइफ काउंसलिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम स्टेडियम रोड पर ऑफिस है। आरोपियों ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजिलिया या अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश कराने का झांसा दिया। षडयंत्र के तहत आरोपियों ने सितंबर 2022 से फरवरी 2024 के बीच उनसे 14.59 लाख रुपये ले लिए। उन्हें धोखे में रखकर फर्जी लेटर दिया और उनकी फर्जी मार्कशीट एंबेसी मे लगाई। चार साल तक आरोपी विदेश भेजने के नाम पर उन्हें गुमराह करते रहे। उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। इस वजह से वह पीएचडी भी नहीं कर सके। दबाव बनाया तो प्रक्रिया के दौरान साइन कराकर रखे चेक और अन्य दस्तावेजों के गलत इस्तेमाल की धमकी देने लगे। विदेश भागने की धमकी दे रहे आरोपी पुलिस मे शिकायत करने पर आरोपी उन्हें तरह-तरह से धमकाने और विदेश भाग जाने की धमकी देने लगे। इस पर उन्होंने सीओ तृतीय के ऑफिस मे शिकायत की लेकिन उल्टा उन पर ही आरोप लगा दिए गए। फिर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने मे डीडीपुरम निवासी रमनीत सिंह, जसप्रीत सिंह और उनकी नानी दविंदर कौर के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।।
बरेली से कपिल यादव