लंदन की तर्ज पर बन रहा क्लाॅक टावर बना चर्चा का विषय

आज़मगढ़ – लन्दन की तर्ज़ पर आजमगढ़ के सरायमीर में क्लॉक टावर का निर्माण इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। लन्दन का मशहूर क्लॉक टावर उस शहर की पूरी दुनिया में पहचान है तो आजमगढ़ का क्लॉक टावर भी कम न होगा। सरायमीर के नंदाव मोड़ पर इस समय कार्य जारी है और इसमें विशेष तकनीक का भी इस्तेमाल हो रहा है। अमेरिका में बस चुके वहां के मशहूर समाजसेवी, उद्योगपति व आज़मगढ़ के मूल निवासी डॉ फ्रैंक इस्लाम ने इस टावर को बनाने का जिम्मा अपने प्रतिनिधि तौकीर शेरवानी को दिया है। तौकीर शेरवानी के अनुसार 50 हज़ार से ज्यादा की कीमत की एनालॉग घड़ी लगेगी व टावर को बनवाने में भी लाखों खर्च होंगे। हालांकि सड़क पर अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां रह गये बिजली ट्रांसफार्मर को हटवाने का आवेदन दिया गया है। बता दें कि फ्रैंक इस्लाम सरायमीर के नन्दाव के रहने वाले हैं और उनकी पैदाईश कौरागहनी में ननिहाल में हुई थी। सरायमीर के नन्दाव मोड़ से 8 किमी अन्दर नन्दाव बाज़ार तक के मार्ग को तत्कालीन अखिलेश सरकार ने डॉ फ्रैंक इस्लाम के नाम से करने का आदेश दिया था। डॉ इस्लाम ने एएमयू में विशेष फैकल्टी के लिए अपनी तरफ से भारीभरकम अनुदान दिया था।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *