* उर्स का पोस्टर जारी
बरेली- आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी का तीन रोज़ा उर्स- ए- रज़वी (101 वा) इस साल 23,24 व 25 अक्टूबर को बरेली में मनाया जा रहा है l उर्स की सभी रस्में दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना अश्शाह सुब्हान रज़ा खान साहब (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) सदारत में इस्लामिया ग्राउंड में अदा की जाएगी l उर्स में शिरकत के लिए देश विदेश से लाखों ज़ायरीन बरेली पहुँचेगे l
विश्व विख्यात उलेमा आला हज़रत के मिशन, मौजूदा वक़्त में मुसलमानों के आर्थिक (माअली), सामाजिक (माअशी), शैक्षिक (इल्मी) व दीनी मसले-मसाइल पर चर्चा करेंगे l उर्स का समापन 25 अक्टूबर को कुल शरीफ की रस्म होगा l
दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया की 23 अक्टूबर को बाद नमाज़ ए फज़्र रज़ा मस्जिद में क़ुरान ख्वानी होगी l दिन में आज़म नगर स्थित अल्लाह बख्श के निवास व ठिरिया निजावत खां से परचमी जुलूस सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां की कयादत (नेर्तत्व) में दरगाह आला हज़रत पहुँचेगा l यहाँ से दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हानी मियां की कयादत में जुलूस उर्सगाह इस्लामिया ग्राउंड आएगा l यहाँ हज़रत सुब्हानी मियाँ परचम कुशाई की रस्म से उर्स का आगाज़ करेंगे l रात में तरही नातिया मुशायरा होगा जो रात भर चलेगा l
24 अक्टूबर:- सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर रेहान-ए- मिल्लत हज़रत रहमानी मियां साहब के कुल शरीफ रस्म अदा की जाएगी l दिन में विभिन्य कार्यकर्म चलते रहेंगे l रात 9 बजे तक़रीरी प्रोग्राम शुरू होगा l देर रात 1.40 मिनट पर मुफ़्ती ए आज़म के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी l
25 अक्टूबर:-सुबह से ही दुनिया भर के मशहूर उलेमा की तक़रीर होगी l दोपहर 2.38 मिनट पर आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी l इसी के साथ उर्स का समापन हो जायेगा l
उर्स की व्यवस्था में हाजी जावेद खान, शाहिद खान नूरी, औरंगजेब नूरी, मंज़ूर खान, अजमल नूरी, नासिर कुरैशी, परवेज़ नूरी, ताहिर अल्वी, तारिक सईद, शान रज़ा,आलेनबी, कामरान खान, सय्यद माज़िद, हाजी अब्बास नूरी, यूनुस गद्दी, यामीन नूरी, आसिफ रज़ा, सय्यद एजाज़, इशरत नूरी, ज़ोहेब रज़ा, यूनुस साबरी,नफीस खान, जुनैद अज़हरी, काशिफ सुबहानी, नईम नूरी, सब्लू अल्वी, साजिद रज़ा, अश्मीर रज़ा, नावेद रजा, मोहसिन खान, ज़ीशान कुरैशी, सय्यद जुनैद आदि जुट गए है ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट