बिहार: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में भाकपा (माले) के द्वारा रोसड़ा सिनेमा चौक के निकट निजी होटल में साम्प्रदायिक उन्माद व उत्पात की राजनीति के खिलाफ जन- संवाद कार्यक्रम का आयोजिन किया गया। जिसमे जन- संवाद को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य – सह- खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव कॉ० धीरेन्द्र झा ने कहा कि देश की सरकार किसानों, मजदूरों, महिलाओं, छात्र-नौजवानों व गरीबों को कॉरपोरेट पूँजीपतियों के हाथों लुटने को विवश कर दिया है। बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल संघ-भाजपा की सरकार विभाजनकारी साम्प्रदायिक उन्माद और उत्पात की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। बेतहाशा मँहगाई, डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, रोजगार में कटौती, बैंक की चरमराती स्थिति, रेलवे व सरकारी उपक्रमों का निजीकरण ने देश को आर्थिक तबाही की ओर धकेल दिया है। भाकपा (माले) राज्य कमेटी के सदस्य नवल किशोर ने कहा कि बिहार में आज भी गरीब-भूमिहीन आवास भूमि, पक्का मकान, बिजली, शुद्ध पेयल, सम्मानपूर्वक जीने व शिक्षा के अधिकार से वंचित है। भाजपा जनता को सवालों से ध्यान भटकाने के लिए साम्प्रदायिक उन्माद व उत्पाद खड़ा कर अल्पसंख्यकों, महिलाओं, गरीबों व छात्र-नौजवानों पर हमला करने की फासीवादी नीतियों पर अमल कर रही है। जन- संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला कमेटी सदस्य सुशील कुमार, रामचन्द्र प्रधान, सुशील कुमार सिंह ने किया। सभा का संचालन जिला कमेटी सदस्य हरिकांन्त झा ने किया। जबकि जन- संवाद कार्यक्रम को भाकपा (माले) जिला कमेटी सदस्य सुखलाल यादव, छट्ठू प्रसाद, उपेन्द्र राय , फूलबाबू सिंह, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह,अवधेश कुमार, विजयनंदन यादव, जगदेव प्रसाद यादव, जयंत कुमार, अर्जून राय, सीपीआई के रामप्रकाश महतो, रामविनोद महतो , राम विनोद महतो, राजद के नेता, सुनील कुमार, जिला सचिव उमेश कुमार, ने संबोधित किया।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार