बरेली। भीषण गर्मी को देखते हुए कम से कम ही बिजली कटौती की जाए। अति आवश्यकता होने पर सुबह के समय ही कटौती की जाए। उपभोक्ताओं को रोस्टर के मुताबिक निर्बाध पर्याप्त बिजली मिले। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का कार्य भी समय से कर लिया जाए। बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जिन ट्रांसफार्मरों पर ओवर लोडिंग है उनकी क्षमता बढ़ायी जाए। इसके अतिरिक्त जहां कहीं विद्युत तारों पर पेड़ आदि झुक गए हैं या डालियां आदि आ गयी हैं अनुमति लेकर उनकी छटाई कराइ जाए। अवैध विद्युत कनेक्शनों पर व बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाए। शटडाउन सुबह के समय लिया जाए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि फॉल्ट आदि सही करने के लिए ही विद्युत आपूर्ति रोके जाने की बात कही। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अधीक्षण अभियंता नगरीय अम्बा प्रसाद, ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया, अधिशासी अभियंता प्रथम अमित आनंद, तृतीय अनुज गुप्ता, चतुर्थ गौरव शुक्ला, उमेश चंद्र सोनकर, मनोज कुमार, ओपी पाल आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव