बरेली। गुरुवार को प्रयागराज मे आयोजित हो रहे महाकुंभ के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए त्रिवटीनाथ मंदिर से लेकर आदिनाथ चौक तक रोड शो का आयोजन किया गया। महाकुंभ रोड शो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्वयं सेवी संगठन की प्रतिनिधि और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रोड शो में चल रही झांकियां आकर्षण का केंद्र बन गई। गंगा, जमुना, सरस्वती का रूप धर छात्राएं रोड शो में शामिल हुई। डमरू, ढोल नगाड़े के साथ-साथ महाकुंभ के नारे लगाते रहे। सिर पर कलश रखकर छात्रों ने लोगों को महाकुंभ का मतलब समझाया। पूरे कार्यक्रम में हर-हर महादेव, कुंभ चलो रे, और प्रयागराज की जय बोलो जैसे उद्घोषों और गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में अपने स्कूल का बैनर भी ले रखा था। डीएम ने महाकुंभ के महाआयोजन में लोगों से हिस्सा लेने की अपील की। आदिनाथ चौक पर रोड शो का समापन किया गया। महाकुंभ के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए निकले गए रोड शो की प्रशासन ने वीडियो भी तैयार कराई। रोड शो के साथ-साथ ड्रोन उड़ता रहा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज विधायक एम.पी. आर्य, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने सभी को महाकुंभ की शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में जनप्रतिनिधि, साधु-संत, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, पत्रकार, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक झांकियों के साथ-साथ सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया। रोड शो के दौरान व्यवस्थाओं की निगरानी मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एसपी सिटी, एसपी यातायात, अग्निशमन विभाग, और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।।
बरेली से कपिल यादव