गाजीपुर। रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी रेलवे स्टेशन स्थित बड़ीबाग मार्ग पर बुद्धवार की दोपहर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बकुलियापुर गांव निवासिनी सुनीता देवी 35 वर्ष पत्नीे अवधेश अपने भतीजे मनीष के साथ बाजार कर बाइक से घर जा रहे थें। जैसे ही वह व्यस्ततम इलाका स्टेशन रोड के पास पहुंचे कि सामने से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गये। जिसमे सुनीता देवी की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जिसने लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस छानबीन के लिए रोडवेज पहुंच गये।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट