वाराणसी- स्वैच्छिक रक्तदान महादान की मशाल जलाने वाली एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था साधना फाउंडेशन एवं रोट्रेक्ट क्लब ऑफ द कडूशिएस के संयुक्त तत्वाधान में सुंदरपुर स्थित रुद्रा टावर के कम्युनिटी हॉल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। पूरे भारत में 1 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, उसी दिन के उपलक्ष्य में आज यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ दयाशंकर मिश्र जी मौजूद हुए। सर्वप्रथम रुद्रा टावर्स रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष निरंजन सिंह जी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डॉ मिश्र ने दोनों संस्था की तारीफ करते हुए कहा की वाराणसी में रोट्रेक्ट क्लब युवा पीढ़ी को एक नया संदेश देगा, वही साधना फाउंडेशन बहुत पहले से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रही है, जिसकी मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं। शिविर की शुरुआत साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश सिंह गौतम ने सर्वप्रथम आगे आकर स्वैच्छिक रक्तदान कर किया। रोट्रेक्ट क्लब ऑफ द कडूशियस की सदस्य एवं रुद्रा टावर्स निवासिनी सिमरन वासुदेवा ने सभी रक्तदाताओं का स्वागत किया और उनसे अपील भी किया कि यहाँ से रक्तदान के बाद हम सभी और लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या ने बताया की कोरोनावायरस के दौरान ब्लड बैंकों में ब्लड की भारी कमी देखने को मिली, जिससे सभी क्षेत्रों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाना अनिवार्य हो गया था और यह महीना भी एक रक्तदाता के लिए किसी त्योहार से कम नहीं, क्योंकि 1 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप में एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है। संस्था के राष्ट्रीय प्रबंधक एवं मीडिया प्रभारी डॉ के एन पांडेय ने सभी रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक किया, साथ ही साथ कोरोना वायरस को लेकर जो गाइडलाइन सरकार द्वारा बनाई गई है, उससे जागरूक भी कराया। शिविर में कुल 30 यूनिट रक्तदान हुए, जिसमें मुख्य रुप से मयंक मानखण्ड, यश केसरवानी, अभय सिंह, भव्या कथूरिया, शुभम अग्रहरि, अंकित गुप्ता, अंजली पटेल, शिवानी चौधरी आदि लोगों ने रक्तदान किया। यह रक्तदान पॉपुलर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से सम्पन्न हुआ। शिविर में मुख्य रूप से रुद्रा टावर रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव आशुतोष अस्थाना, वरिष्ठ समाजसेवी उदित वासुदेवा, वरिष्ठ समाजसेविका सरोजिनी महापात्रा, साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुनील पांडेय, सर्वेश शुक्ला, राष्ट्रीय प्रबंधक एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रभारी संजय सहानी, युवा प्रकोष्ठ के वाराणसी जिलाध्यक्ष विकल्प गोस्वामी, रेखा वासुदेवा, सुनीता अग्रवाल, पॉपुलर ब्लड बैंक से डॉ सिराज एहमद, सोमेश गुप्ता एवं ब्लड की टीम आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी