रोटरी क्लब ऑफ बरेली ने राजस्थानी अंदाज में मनाया तीजोत्सव

बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली की ओर से गुरुवार की रात एक होटल मे राजस्थानी अंदाज में रंगीलो तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में 45 आयु वर्ग में कनिका शर्मा, 45-55 आयु वर्ग में अनीता सिंह व 55 आयु से अधिक वर्ग में मीना गुप्ता के सिर तीज क्वीन का ताज सजा। राजस्थानी अंदाज के स्वागत द्वार, कठपुतली की दीवार, चूड़ी का ठेला, पकवानों में लाइव मलाई घेवर की खुशबू, दाल बाटी चूरमा की महक, राजस्थानी अंदाज में सजी-धजी महिलाएं पहुंची। इस अवसर पर बेस्ट हेयर स्टाइल, ट्यूनिंग कपल, बेस्ट हेयर स्टाइल के भी पुरस्कार बांटे गए। इस अवसर पर मानसी गोयल, कृति अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, अपूर्वा मित्तल के सजना जी वारी वारी गाने पर ग्रुप डांस ने खूब तालिया बटोरी। निधि अग्रवाल, राखी मनोहर के रुनझुन पायलिया बाजी ने बाकी महिलाओं को भी साथ में झूमने पर मजबूर कर दिया। रिकी यादव, रजनी यादव व प्रीती मौर्य के चूड़ी खनके गाने पर माहौल में जोश भर दिया। क्लब की प्रथम महिला शिल्पी शर्मा, रजनी यादव, मानसी गोयल, कृति अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, क्लब के चीफ ट्रेनर डॉ एके चौहान, क्लब के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, सचिव शेखर यादव, कोषाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, क्लब सर्विसेज अध्यक्ष संचित गोयल, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर शुभम अग्रवाल, अनन्त अग्रवाल, नरेश मलिक, मोहित वैश्य, प्रेम यादव, डॉ सीएस यादव, डीपी सिंह, विनय कृष्णा, डॉ नितिन अस्थाना, डॉ प्रधीर गुप्ता, अंकित अग्रवाल, शालिनी विद्यार्थी, अंजू गुप्ता, शिल्पी शर्मा आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *