बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- ब्लॉक क्षेत्र के औंध जूनियर हाई स्कूल में रोटरी इंटरनेशनल की ओर से बनवाए गए शौचालय एवं पानी की टंकियों व स्वच्छता अभियान के साथ शुभारंभ फीता काटकर डा.आईएस तोमर ने किया। ग्राम वासियों व बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई को उचित ठहराते हुए सभी को बधाई दी। साथ ही बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने स्वच्छता के साथ रहने का वचन भी लिया बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल ने बच्चों को स्वच्छता के विषय में आवश्यक सावधानियों के विषय में बताया तथा बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये।प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी के प्रयासों की सराहना करते हुए डा. तोमर ने विद्यालय को आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया सभी बच्चों को उपहार भेंट किए गए एवं स्वच्छता के प्रतीक स्वरूप साबुन भी वितरित किए गए। उद्घाटन अवसर पर अशोक कुमार रोटेरियन, गौरव सिंह धारीवाल, राहुल सिंह सोनू, विनीत कुमार सिंह, मोहम्मद कयूम, हरीश बाबू, अजीत सोमवंशी, रवेंद्र पाल सिंह, दिग्विजय पाल, डा.कृष्णपाल मौर्य, सावल राम, दिनेश पांडेय, कपिल यादव, प्रमोद कुमार सिंह आदि सहित अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट