बरेली। शहर के इज्जतनगर मंडल के मैत्री सामुदायिक केंद्र पर 10वें पीएम रोजगार मेले में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल लोग जब मीटिंग करते हैं तो पता चल जाता है कि किस प्रकार के अगंभीर प्रश्न उसमे उठाए जाते है। विपक्ष के पास न तो कोई लक्ष्य है और न विकल्प। केवल प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने में ही उनकी रणनीति सीमित है। इसलिए प्रधानमंत्री को लेकर टिप्पणी करते रहते है। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार 2014 से हर चुनाव मे विशेष तौर से उत्तर मे उन्हें हरा रही है। पिछली बार भी कई पार्टियों ने एक साथ मिलकर भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ा था। केवल नाम बदलकर ऐसे गठबंधन आते रहते है। वर्तमान मे जिस तरह का माहौल है उसके मुताबिक प्रदेश में भाजपा सभी 80 सीटें जीतेगी। इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि अब उनके पास कुछ बचा नहीं है, वे हताश और निराश लोग हैं। एक वर्ष के अंदर मुद्रा लोन, स्टार्ट अप, रेलवे की एक स्टेशन एक उत्पाद समेत कई योजनाएं काफी कारगर साबित हुई है। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सेवाओं में सुधार आया है। बड़ी संख्या में घर बनाने, गैस और बिजली कनेक्शन देने और रोड कनेक्टिविटी बढ़ी है।
– बरेली से कपिल यादव