Breaking News

रोजगार मेला मे 21 चयनित अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

फरीदपुर, बरेली। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान, व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन विद्या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उचसिया फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर मे किया गया। रोजगार मेले मे मुख्य अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह व विधायक फरीदपुर प्रो. श्याम बिहारी लाल ने मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक एवं एमएलसी ने रोजगार मेले में चयनित 21 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। वृहद रोजगार मेले मे 13 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 1532 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में पंजीकरण कराया। जिसमे साक्षात्कार लेकर 375 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। इस रोजगार मेले मे संयुक्त निदेशक (प्रशि.- शिशु.) एके राणा, प्रधानाचार्य व जिला समन्वयक रामप्रकाश, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों एवं विद्या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सुनील कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्त मे सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अन्य जन प्रतिनिधियों,समस्त वरिष्ठ अधिकारियों प्रतिभागियों तथा प्रतिभागी नियोजकों को मेले के सफल बनाने में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह, अध्यक्ष विद्या आईटीआई संस्थान डा. विनय शर्मा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *