बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के कार्मिक विभाग के तत्वावधान मे अधिकारी क्लब इज्जतनगर मे सतर्कता जागरूकता सेमिनार का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव की अध्यक्षता में हुआ। गोरखपुर मुख्यालय से आए उप मुख्य सतर्कता अधिकारी जेए वैंड्रीन, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र सिंह, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ.अजय सुआल और वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक ओम प्रकाश मीणा ने विभिन्न जानकारियां दी। कार्यक्रम मे अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.यूएस नाग, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर निकुंज सक्सेना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय यादव, मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव सिंह सहित मंडल के सभी अधिकारी पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह द्वारा किया गया।।
बरेली से कपिल यादव