मीरजापुर- जीआरपी पुलिस मीरजापुर ने बीती रात तस्करी करके ले जाए जा रहे 1250 तोतों को चम्बल एक्सप्रेस डाउन की जनरल बोगी से बरामद किया । जबकि तस्कर मौके की नजाकत देख फुर्र हो गये । वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिजड़ों में कैद तोतों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा । बेरहमी से भरें कई तोतों की मौत हो गयी ।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चलकर अपने गंतव्य हावड़ा की ओर जा रही चंबल एक्सप्रेस डाउन की जनरल बोगी में तस्करों द्वारा भारी संख्या में तोतों को ले जाने की जानकारी रेलवे पुलिस को मिली। मीरजापुर स्टेशन ट्रेन के आते ही उसे घेर लिया । इंजन के पीछे लगे बोगी में उसे कई पिंजड़े मिले,जिनमें तोतों को इस बेरहमी से भरा गया था ,उसमें से कई पक्षियों की मौत हो गई प्रभारी जीआरपी उदय शंकर कुशवाहा ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी को बुलाकर बरामद तोतों को सौंप दिया गया ।अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है ।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट