रेलवे लाइन पार कर स्कूल जा रहे बच्चे, रास्ता किया बंद, नही बनाई सर्विस लेन

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे ठेकेदार को पुल का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सर्विस लेन बनानी होती है ताकि आम जनता का आवागमन मे कोई समस्या न हो मगर फरीदपुर मे पितांबरपुर क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण करा रहे ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर बिना सर्विस लेन बनाए ही काम शुरू करा दिया। नतीजतन लोगों को रेलवे लाइन पार करके आवागमन करना पड़ रहा है। यही का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मासूम बच्चे रेलवे ट्रैक पार करके स्कूल जाते दिख रहे है। अभिभावकों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए डीएम से शिकायत की है। फरीदपुर मे बुखारा रोड पर पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर करीब एक साल पहले ठेकेदार ने ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया था मगर निर्माण शुरू करने से पहले ठेकेदार ने सर्विस लेन का निर्माण नही कराया। इस वजह से लोगों को आवागमन मे काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी ओर लाइन पार मठिया बस्ती मे रहने वाले लोगों का आरोप है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से ठेकेदार की शिकायत की लेकिन उसने सर्विस लेन निर्माण नही कराया। बस्ती के लोगों ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें बच्चे पितांबरपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करके स्कूल जाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए डीएम को शिकायत पत्र देकर ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले मे एसडीएम मल्लिका नैन ने बताया कि मामले की जानकारी अफसरों को दी गई है। वही रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करा रहे ठेकेदार ने मनमानी करते हुए लोगों की सहूलियत के लिए सर्विस लेन तो नही बनाई बल्कि रास्ता ही बंद कर दिया। लोगों के मुताबिक निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ दिन बाद ही रास्ता बंद कर दिया गया था। इस वजह से लोगों को रेलवे लाइन पार करके ही एक और से दूसरी ओर जाना पड़ रहा है, इससे हादसे का खतरा बना रहता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *