चन्दौली- रेलवे बोर्ड से आये सदस्य सामग्री प्रबंधन रेलवे बोर्ड के सदस्य वीपी पाठक ने मंगलवार को मुग़लसराय रेल मंडल स्थित वैगन केयर सेंटर तथा इलेक्ट्रिक लोको शेड का निरीक्षण कर शाखा के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड दिल्ली से आये सदस्य सामग्री प्रबंधन ने पूर्व मध्य रेलवे के स्थानीय मुगलसराय रेल मंडल स्थित वैगन केयर सेंटर पहुंचकर वहां के शाखा अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद इलेक्ट्रिक लोको शेड पहुँचे जहां व्यापक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने को कहा। तत्पश्चात डीआरएम ए के मिश्रा के साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे। जहां मंडल के वरीय अधिकारियों ने मंडल में चल रहे विकास कार्यों का पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने मंडल के अधिकारियों जे साथ विस्तृत विचार विमर्श किया। इस दौरान वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक उदयाचल कुमार,सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार,स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शुक्ला,सीनियर डीईएन (समन्वय) अशोक कुमार,सीनियर डीईएन (समाडि) श्रवण कुमार, सीनियर डीईई (टीआरएस)प्रशांत कुमार,सीडब्लूएम जावेद अख्तर, मंडल अभियंता (हेड क्वार्टर) एस के राय सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रंधा सिंह चंदौली