मीरगंज, बरेली। मीरगंज मे हाईवे पर ओवरब्रिज बनने के बाद कुल्छा खुर्द क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है। क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद एक युवक बाइक लेकर ट्रैक पार करते समय बाइक फंस गई। इस बीच आई मालगाड़ी की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। क्षतिग्रस्त बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। इंजन में फंसी बाइक को बाहर निकाला। बाइक फंसने के बाद ही युवक फरार हो गया। हालांकि गनीमत रही कि इमरजेंसी ब्रेक लगने से मालगाड़ी डीरेल नहीं हुई। आपको बता दें कि एक साल में ऐसी 14वीं घटना है। मीरगंज में हाईवे पर ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे ने कुल्छा खुर्द क्रॉसिंग को बंद कर दिया। शनिवार सुबह करीब नौ बजे एक युवक बाइक लेकर निकल रहा था कि बाइक ट्रैक में फंस गई। तभी बरेली की ओर से मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी पास आते ही युवक बाइक ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गया। टक्कर लगने के बाद बाइक मालगाड़ी में फंसकर करीब 500 मीटर तक चली गई। तभी पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और बाइक निकाली। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ ने बाइक कब्जे में ली।।
बरेली से कपिल यादव