रेलवे ट्रेक पर गंभीर हालत में युवक युवती के मिलने से मचा हड़कंप: उपचार के दौरान हुई दोनों की मौत

आगरा- आगरा जिले के थाना सैंया क्षेत्र के रेलवे ट्रेक पर गंभीर हालत में युवक युवती के मिलने से हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह जाजऊ रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर युवक युवती के ट्रैक पर पड़े होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक युवती को इलाज हेतु आगरा भेज दिया गया। जहां एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दोनाें की मौत हो गई।

मामले के अनुसार थाना सैंया के अंतर्गत जाजऊ स्टेशन से धौलपुर की तरफ करीब 500 मीटर की दूरी पर युवक व युवती के ट्रेक पर पड़े होने की सूचना सैंया पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद निर्वाल ने बताया कि युवक युवती ने एक दूसरे को एक ही दुपट्टे से बांधा हुआ था। दोनों ने किसी विशाक्त पदार्थ का सेवन किया हुआ था जिसकी वजह से दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस ने युवक व युवती की तलाशी ली तो उनके पास से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान हरिओम मंगल पुत्र लखमी चंद मंगल निवासी थाना व कस्बा कागारौल व युवती लवी पुत्री ओमप्रकाश निवासी बसई नबाब धौलपुर राजस्थान हुई। पुलिस ने दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंया इलाज हेतु भेज दिया जहां से उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया। उपचार के दौरान दोनों ही मौत हो गइ। थानाध्यक्ष सैंया अरविंद निर्वाल ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से सम्बंधित लगता है। अग्रिम कारवाही हेतु जीआरपी और आरपीएफ को सूचना कर दी गयी है।

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *