रेलवे टिकट का फर्जी बाडा करने के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आज़मगढ़- आगे की यात्रा के किसी भी नाम से बनाया जा रहा था टिकट व जरूरत मंद लोगो को पहले के बने नाम से फर्जी पहचान पत्र उसी नाम का बनाकर यात्री को टिकट उपलब्ध करा दिया जाता था। मुंबई व फूलपुर के कुछ बड़े स्तर के दलालों के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी कर समय से कुछ सेकेंड पहले ही कंफर्म टिकट निकाल लेता था। प्रति यात्री टिकट मूल्य के अलावा 1000 से 1500 तक अतिरिक्त वसूला जाता था। 01 हप्ते तक कि कड़ी मेहनत व निगरानी के पश्चात दी गई दबिश। देर रात तक IRCTC दिल्ली के एन्टी फ्राड सेल से ऑनलाइन संपर्क कर कार्यवाही की गई। रेलवे बोर्ड दिल्ली से DG RPF श्री अरुण कुमार के आदेश पर व IG RPF गोरखपुर श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ श्री अमित मिश्रा , मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी श्री ऋषि पांडेय महोदय के निर्देशन में क्राइम ब्रांच लखनऊ के इंस्पेक्टर अमित कुमार राय साथ एसआई कैलास प्रसाद ,हेड कॉन्स0 कौशल कुमार शुक्ला , कॉन्स0 गणेश प्रशाद सिंह व राकेश धर दुबे , एसआई रामबृक्ष व कॉन्स0 सुमित खरवार द्वरा अंजान सरीफ आज़मगढ़ स्थित गुप्ता टूर & ट्रेविल सर्विस पर छापा मारा गया । छापेमारी के बाद मौके से 1. विजय कुमार गुप्ता पुत्र महंगू प्रशाद निवाशी अनजान शाहिद थाना जीयनपुर जिला आज़मगढ़ उम्र 33 वर्ष 2. दुर्गा प्रसाद गुप्ता पुत्र महंगू प्रशाद पता उपरोक्त उम्र 50 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया व उक्त के अतिरिक्त 3. रतन लाल गुप्ता पुत्र राम अवतार गुप्ता निवासी उपरोक्त 4. आज़म निवासी फूलपुर इलाहाबाद 5. संतोष कुमार गुप्ता निवाशी फूलपुर इलाहाबाद 6. तारिक़ निवाशी फूलपुर इलाहाबाद को वांटेड किया गया।उक्त मामले में पहले से बने टिकटों के लिए यात्रियों को फर्जी पहचान पत्र बना कर उपलब्ध कराने संबंधी सबूत भी प्रकाश में आया है। व टिकट बनाने वाले लैपटॉप में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर ANMS का होना व उसपर ही टिकट बनाना पाया गया है।मौके से 02 लैपटॉप, 03 मोबाइल फोन, 02 ATM कार्ड, 03 पासबुक नगद, चेक आदि के अलावा 12440 रुपया बरामद किया गया। मामले को आरपीएफ पोस्ट आज़मगढ़ पर मामला पंजीकृत कराया गया है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *