रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर समाधान दिवस मे हंगामा, जेड गांव का कट खुलवाये

फरीदपुर, बरेली। जनपद की पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग 352 सी बंद किए जाने से भड़के बस्ती के लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस मे प्रदर्शन किया। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की। संपूर्ण समाधान दिवस मे डीएम की गैर मौजूदगी मे एडीएम न्यायिक देशदीपक सिंह ने लोगों की फरियाद सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में 57 शिकायत दर्ज की गई और 15 का मौके पर निस्तारण किया जा सका। लाइनपार मठिया बस्ती के तमाम लोग वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र सिंह राठौर के साथ नारेबाजी करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि फरीदपुर के बुखारा रोड पर स्थित पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निगम की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के दौरान ठेकेदार ने वैकल्पिक मार्ग नही बनाया। दो दिन पहले रेल विभाग ने पितांबरपुर क्रॉसिंग पूरी तरह से बंद कर दिया। जिसकी वजह से महिला की कटकर मौत हो गई। लोगों ने एक घंटे धरना देने के बाद एडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने तत्काल वैकल्पिक मार्ग बनाने मांग की। इस मौके पर आकाश, पवन, सचिन, प्रशांत, सत्येंद्र आदि थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *