फतेहपुर – फतेहपुर जीआरपी पुलिस ने आज बड़ी सफलतापूर्वक रेलगाड़ियों में यात्रियों के साथ चोरी कर करके उनका माल हड़पने वाले शातिर चोर दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़तेहपुर जीआरपी और खागा पुलिस ने पिछले दिनों उधमपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी में जा रहे यात्रियों से चोरी करने वाले दाम्पत्य को गिरफ्तार कर लिया है । रेलडिब्बे में यात्रियों के समान हुए चोरी की घटना को जीआरपी सीओ ने खुलासा किया कि 28 नवंबर 2019 को रुकी उधमपुरा एक्सप्रेस से नगदी सहित जेवरात भरा सूटकेश लेकर फरार हुए अजय कश्यप पुत्र शिवबाबू कश्यप व पत्नी रोशनी कश्यप द्वारा जो यात्रियों का सामान चुराकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिनके पास से चोरी किए गए तीन लाख रुपये नगद और सात लाख के गहनों सहित खागा से शातिर दम्पति को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्यवाही करके माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।
रेलयात्रियों संग चोरी करने वाले चोर दम्पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
