रुपया-जेवर और आईफोन लिया, फिर दिल्ली वाली युवती ने दे दिया धोखा, युवक पहुंचाया जेल, अब युवती पर मुकदमा

बिथरी चैनपुर, बरेली। खुद को दिल्ली पुलिस मे तैनात बताकर युवती ने बरेली के बिथरी चैनपुर निवासी युवक को नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। उससे रिश्ता तय कर नकदी व आईफोन हड़प लिया। बाद मे युवक को दुष्कर्म के झूठे मामले मे जेल भिजवा दिया। अब आईजी के आदेश पर बिथरी चैनपुर थाने मे युवती और उसके परिवार वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव फरीदापुर इनायत खां निवासी संजीव कुमार ने बताया कि उनके भाई सुरेश की रामपुर मे एक शादी के दौरान दिल्ली मे स्वरूपनगर की रहने वाली युवती से हुई। युवती ने खुद को दिल्ली पुलिस मे कार्यरत बताया और कहा कि उसका पैतृक गांव रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र मे है। इसी बीच युवती को पता चला कि सुरेश ने एमबीए किया है तो उसे दिल्ली आकर मिलने को कहा। कुछ समय में ही दोनों में दोस्ती बढ़ गई। युवती ने उनके भाई सुरेश को दिल्ली बुलाकर अपने परिवार वालों से मिलाया। सभी ने सुरेश से मिलकर खुशी जताई और रिश्तेदरों को ऊंचे पद पर बताकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। सुरेश उनकी बातों मे आ गया और युवती से उसका रिश्ता भी पक्का कर दिया गया। गोदभराई के मौके पर सुरेश ने युवती को करीब दो लाख के जेवरात और महंगे कपड़े भी दिए। युवती के कहने पर सुरेश ने उसे आई फोन भी लेकर दिया। ढाई लाख रुपये नौकरी के नाम पर भी लिए गए। कुछ दिन बाद सुरेश को पता चला कि युवती पुलिस में काम नही करती और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। इस पर सुरेश ने शादी से इनकार कर अपनी रकम वापस मांगी तो युवती व उसके परिवार ने पांच लाख रुपयों की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने उनके घर पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट की। मोहल्ले के लोगों के आने पर आरोपी वहां से भाग निकले। इस पर आरोपियों ने सुरेश के खिलाफ दिल्ली में रेप का मुकदमा लिखाकर जेल भेज दिया। इस पर सुरेश के भाई संजीव ने आईजी डॉ. राकेश सिंह से शिकायत कर युवती और उसके परिवार वालों पर थाना बिथरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *