बरेली। रिटायर फौजी के साथ ही एक ही परिवार के दबंगों ने पांच लाख रुपये की ठगी की। वहीं आरोपी अभी तक कई लोगों के लगभग करोड़ों रुपये गबन कर चुके है। फर्म बनाकर गल्ले के काम का झांसा देकर रिटायर्ड फौजी से पांच लाख रुपये हड़प लिए गए। दो साल बाद भी फौजी को मुनाफा तो दूर रकम वापसी के भी लाले पड़ गए। आरोप है कि फौजी ने रकम मांगी तो आरोपितों ने उन्हें धमकाया। थाना सुभाषनगर पुलिस ने मामले को टकरा दिया। एडीजी अविनाश चंद्र के आदेश पर पुलिस ने आरोपित विनोद कुमार निवासी पटेल विहार, राहुल गुप्ता निवासी क्लासिक सिटी कालोनी, ओमप्रकाश व एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की। आरोपितों पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप है। आपको बता दें कि इन्द्रपुरम निवासी पूर्व फौजी अनिल सिंह ने बताया कि उनकी ऑटो रिपेयर की दुकान है। दो साल पहले बुखारा मोड़ निवासी ऑटो चालक राहुल गुप्ता ने अपने रिश्तेदार पटेल विहार निवासी विनोद गुप्ता को उनसे पांच लाख रुपये अपनी गारंटी पर उधार दिलाये थे। आवश्यकता होने पर उन्होंने विनोद से पैसे मांगे तो कहा कि आरोपी राहुल ने उसके साथ धोखा किया है। कई लोगों से फर्म बनवाने के नाम पर कई बैंको में खाते खुलवाकर ठगी की है। वह फर्म खुलवाकर गल्ले का काम करने का झांसा देता है। पता चला कि ऑटो चलाने वाला आरोपी राहुल ने एक आलीशान मकान बनवा लिया है। उसके पास लग्जरी गाड़ियां है। उसकी गैंग में मढ़ीनाथ निवासी मौसम शर्मा व विनोद गुप्ता समेत पीलीभीत तथा बदायूं के कुछ लड़के शामिल हैं। पीड़ित के मुताबिक 18 अगस्त को तीन लोग उनके घर आए और तमंचा दिखाते हुए हत्या की धमकी दी। शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। एडीजी के आदेश पर सुभाषनगर थाने में विनोद गुप्ता, राहुल गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता समेत एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।।
बरेली से कपिल यादव