राहत कार्य के चौदहवें दिन परिवारों को किट दी गयी :SHG में माध्यम से मास्क का निर्माण किया गया प्रारम्भ

वाराणसी – साझा संस्कृति मंच का राहत अभियान जारी है आज चौदहवें दिन 154 परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गयी ।मास्क की किल्लत को देखते हुए आशा ट्रस्ट की तरफ से स्वयं सहायता समूहों द्वारा मास्क बनवाने का कार्य प्रारंभ कर दियागया है।

ज्वाईट एक्शन कमेटी से जुड़े BHU के छात्रों ने सोशल मीडिया को हथियार बनाया जिससे वह जरूरतमंद लोगों के मददगार बन रहें है ।

जानकारी के अनुसार वाराणसी के साझा संस्कृति मंच से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लॉक डाउन में भोजन की समस्या से जूझ रहे परिवारों को भोजन उपलब्ध करने का बीड़ा उठाया गया है। इस क्रम में लगातार चौदहवें दिन खाद्य एवं आवश्यक सामग्री का वितरण विभिन क्षेत्रों में वंचित वर्ग के लोगों के बीच किया गया।

पहले से चिन्हित जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही किट में खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सामाहत दल द्वारा लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे सरकार मीडिया, प्रशासन द्वारा प्रचारित किये जा रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए करने वाले निर्देशों का पूरा पालन कर्रे एवं लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाएं. किसी भी स्थिति में भीड़ न करें.

इस बीच मास्क की भारी कमी को देखते हुए आशा ट्रस्ट द्वारा स्वयं सहायता समूहों से सम्पर्क कर उनके माध्यम से मास्क बनवाने का जिम्मा लिया गया है. इससे एक तरफ लॉक डाउन की अवधि में कुछ लोगों को घर बैठे रोजगार मिलेगा वहीँ जरूरतमंद लोगों को सस्ते दर पर मास्क मिल पायेगा.

राहत अभियान से जुड़े ज्वाइंट एक्शन कमेटी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र ट्वीटर वाट्सेप आदि माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की सूचनाये जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम तक पहुंचा रहे हैं, इनके प्रेस से रतिदीन सैकड़ो की संख्या में जरूतमंद लोगों को वाब्छित सहायता मिल जा रही है।
मंगलवार को नगरीय क्षेत्र में नक्की घाट, शैलपुत्री, शिवदासपुर, कबीरनगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में पुवारी कला, जोधपुर, तिनधरवा, नरसिंह पुर, बच्छाव गावों में मिला कर कुल 154 किट का वितरण किया गया।
साझा संस्कृति मंच की पहल पर प्रमुख रूप से जन विकास समिति, लोक चेतना समिति, विश्वज्योति गुरुकुल, अमर दीप, न्यू सोशलिस्ट इनीशिएटिव, ज्वाइंट एक्शन कमेटी बी एच यू, , विश्व ज्योति जनसंचार केंद्र ,एशियन ब्रिज इंडिया, आशा ट्रस्ट, लोक समिति, विजन संस्थान, क्लाइमेट एजेंडा, अस्मिता, रिदम, मुहीम संस्था, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट आदि के कार्यकर्ता इस अभियान में अनरवत जुड़े हुए हैं.

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *