नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे बिजली के जर्जर खम्भे और तार बदल रहे ठेकेदार की लापरवाही से एक खम्भा सड़क से गुजर रहे एक रिटायर्ड शिक्षक के ऊपर टूटकर गिर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि खम्भे को बदल रहे मजदूर मौके से भाग खड़े हुए। उनकी मौत की खबर मिलते ही बड़ी तादात मे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ खूब हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे जेई ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। उनकी मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के खंजनपुर गांव मे बिजली के जर्जर खम्भों और तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को ठेकेदार के कहने पर मजदूर तार को बदल रहे थे। बिना किसी बैरीकेटिंग व अन्य सुरक्षा उपाय के जैसे ही मजदूरों ने बिजली के तार को कसने के खींचा तो जर्जर खम्भा टूट गया। टूटा हुआ खम्भा सड़क से गुजर रहे गांव के ही रिटायर्ड शिक्षक नारायण लाल 82 वर्ष के ऊपर गिर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिससे बिजली लाईन पर काम कर रहे मजदूर मौके से भाग खड़े हुए। इसकी सूचना गांव के लोगों को मिली तो बड़ी तादात मे लोग वहां पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने वहां खूब हंगामा काटा। जिस पर जेई साबिर खान और मोहित कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। घटना की तहरीर मृतक के बेटे राजेश चन्द्र की ओर से थाना नवाबगंज मे दी गयी है। कांवड़ लेकर गए बेटे हुए वापस। मृतक नारायण लाल के तीन बेटे और दो बेटियां है। उनके दो बेटे कांवड़ लेकर गए हुए थे। लेकिन रास्ते मे ही उन्हें पिता के साथ हुए मनहूस हादसे की खबर मिली। जिसके बाद वह वापस आ गए। जेई ने पुलिस को दी तहरीर बिजली के जर्जर खम्भे और तार को बदलने के दौरान खम्भा टूटकर गिरने से हुई रिटायर्ड शिक्षक की मौत के मामले मे बिजली विभाग ने इसे कार्यदायी संस्था और ठेकेदार की लापरवाही माना है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए जेई मोहित कुमार वर्मा ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ थाना नवाबगंज मे तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही से हादसा हुआ है। उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल नवाबगंज अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खम्भा टूटकर गिरने के मामले मे तहरीर मिली है। मामले की जांच मे बिजली विभाग के जेई ने खम्भों और बिजली के तार को बदलने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही की बात कही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव