आजमगढ़ – थाना गंभीरपुर के मंगरावा गांव में रास्ते में शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हो गई जिसमें ससुर व बहु घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर लाया गया जहां पर अनीता की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में घायल रामरूप पुत्र खेलावन ने थाना गंभीरपुर में तहरीर दिया कि उसके घर के बगल में (रास्ते) चकरोड पर जो आने जाने का मुख्य मार्ग है उसी पर राजेंद्र पुत्र फिरतू शौचालय का निर्माण करा रहे थे। जिसको जिसको लेकर राजेन्द्र पुत्र रामखेलावन ने विरोध किया जिस पर राजेंद्र पुत्र फिरतू, दीपक पुत्र राजेंद्र व रेखा पत्नी राजेंद्र ने लाठी, डंडे ,चाकू ,हसिया से लैस होकर होकर आक्रमण कर दिया। जिससे मैं और मेरी पुत्रबधू अनीता 26 गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला करके दूसरा पक्ष फरार हो गया और परिवार के लोगों ने 108 नंबर पर फोन किया , 100 नम्बर की पुलिस भी मौके पर गई और घायलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़