रासायनिक खाद विक्रेताओ व पैक्स अध्यक्षों की बैठक संपन्न

बिहार /मझौलिया- सोमवार के दिन किसान भवन के सभागार में प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न रासायनिक खाद विक्रेताओं व पैक्स अध्यक्षों की बैठक बीडीओ गरूदेव प्रसाद गुप्ता ने ली।बैठक में किसानों को यूरिया तथा डीएपी के बारे में विशेष जानकारी देने उनको कम्पनी के भवर जाल में फसने नही देने की नसीहत दी।किसान के हित हर हाल में लक्ष्य करते हुये दुकानों का संचालन करना है।सभी विक्रेता को यह निर्देश दिया जाता है कि अपनी दुकान के आगे सूचना पट पर प्रत्येक दिन की स्टॉक विवरणी दर्शायेंगे तथा किसानों से आधार कार्ड लेकर यूरिया,डीएपी,आदि उर्वरक देंगे और वितरण पंजी पर उनका हस्ताक्षर करायेंगे।सभी दुकानदार स्टॉक रजिस्ट्र,वितरण रजिस्ट्र अपटूडेट रखेंगे।इस बैठक को सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने संबोधित किया।सबका लक्ष्य किसानों को अधिक से अधिक लाभ देने की थी।इस बैठक में पैक्स अध्य्क्ष कमलेश सिंह, मिथकलेश सिंह, उर्वरक व्यवसायी अमररूल मियां, अनवर आलम, प्रह्लाद मणि, लालबाबू प्रसाद, सुरेश प्रसाद, विकास पाण्डेय, सुरेश गुप्ता आदि शामिल रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *