बरेली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। अदालत की तैयारी को लेकर सोमवार को जनपद न्यायालय के सभागार में अपर जिला जज व नोडल अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान अदालत मे अधिक से अधिक मुकदमे निस्तारण के लिए चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासन के प्रीलिटिगेशन स्तर के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने के लिए नोडल अधिकारी द्वारा एडीएम प्रशासन बीके सिंह से जानकारी एकत्र की गई तथा राजस्व संबंधी लंबित वादों के इस लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करने पर जोर दिया गया। इस दौरान बैंक, बिजली के अलावा फौजदारी मुकदमों को भी लोक अदालत में निस्तारित कराए जाने पर जोर दिया गया। बैठक मे एडीएम प्रशासन बीके सिंह, एसडीएम फरीदपुर अजय उपाध्याय, एसडीएम नवाबगंज राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज कुमार, तहसीलदार सदर अनिल कुमार, तहसीलदार बहेड़ी विनोद चौधरी, तहसीलदार मीरगंज रश्मि कुमारी, सहायक चकबंदी अधिकारी पुनीत शर्मा, कैनाल मजिस्ट्रेट प्रेम सिंह के साथ साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव