आज़मगढ़ -राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को इंटरनेशनल डे फॉर टोलरेंस मनाया गया। राहुल प्रेक्षा गृह में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान मानसिक तनाव से जूझ रहे समाज को विशेषज्ञ टीम ने जहाँ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की वहीं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को कार्ड का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज सांसद नीलम सोनकर ने लाभार्थियों को कार्डों का वितरण करते हुए सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को गरीब परिवारों के लिए संजीवनी बताया। सीएमओ डॉ रविन्द्र कुमार ने बताया कि छोटी छोटी बात को लेकर आदमी तनावयुक्त व आक्रोशित हो जाता है कि वह वैसा कर गुजरता है जिसे वह नहीं चाहता था। सहनशीलता को बढ़ावा देना ही मुख्य उद्देश्य है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़