राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षक लाल बहादुर गंगवार के निवास पर बधाई देने पहुंचे वन मंत्री के साथ जनप्रतिनिधि

बरेली- बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक पद पर सेवारत राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से विभूषित लाल बहादुर गंगवार के निवास पर आज प्रदेश सरकार के वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अपने सहयोगियों के साथ बधाई देने जा पहुंचे ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक लाल बहादुर गंगवार को जिला बांदा में प्रथम रामपाल स्मृति सम्मान कार्यक्रम में देश के चुनिंदा पांच शिक्षकों में सम्मानित किया गया जिसके फल स्वरुप उनको विश्व शिक्षक संघ के कोऑर्डिनेटर आनंद कुमार ने मंच पर स्मृति चिन्ह शॉल एवं₹11000 कैश प्राइज देकर सम्मानित किया. इस उपलब्धि पर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार उनके अग्रज और प्रतिनिधि अनिल कुमार एडवोकेट उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित इंद्रदेव त्रिवेदी गीता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित हरिओम गौतम पूर्व सभासद एवं मंडल अध्यक्ष उदित सक्सेना पूर्व सभासद एवं आईटीआई संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी दीपक सक्सेना भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राहुल यदुवंशी शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी चरण सिंह भारत सेवक समाज के जिला अध्यक्ष कृष्ण स्वरूप सक्सेना आदि इस कार्यक्रम में शामिल रहे लाल बहादुर गंगवार ने बताया प्रदेश सरकार के वन मंत्री एवं नगर के विधायक डॉ अरुण कुमार को पता लगता ही उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और गौरव का अनुभव किया उन्होंने लाल बहादुर की प्रोफाइल देखकर बधाई भी प्रदान की निवास पर पहुंचने पर उनकी पत्नी सीमा गंगवार द्वारा अतिथि गणों को दीपावली से पूर्व लक्ष्मी जी की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान की. उसके उपरांत काफी समय तक शैक्षिक संवाद भी स्थापित हुआ महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने बताया लाल बहादुर की बेटी गरिमा सिंह का चयन आईआईएम बेंगलुरु में होना गर्व की बात है बेटियों को इसी प्रकार सेअच्छी शिक्षा देनी चाहिए ताकि वह मुकाम हासिल कर सके कि अपने पैरों पर खुद खड़े हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *