राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर एनयूजे इंडिया ने की पत्रकारों की सुरक्षा की पैरवी

  • पत्रकारों के लिए ट्रेनिंग शिविर व हेल्पलाईन होगी शुरू, पेंशन के मुद्दे को उठाएंगे सरकार के समक्ष : अशोक मलिक
  • बद्दी की आईईसी यूनिवर्सिटी में नेशनल प्रेस डे पर राज्य स्तरीय सैमीनार आयोजित

बद्दी- राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा एक दिवसीय सैमीनार में जोरशोर से गूंजा। सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश स्तर के सभी जिलों से आए पत्रकारों ने हिस्सा लिया। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया ने एकमत से पत्रकारों की सुरक्षा की पैरवी की। एनयूजे इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक ने कहा कि एनयूजे पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जल्द ही टे्रनिंग शिविर लगाएगी। वहीं पत्रकारों पर हमला होने की स्थिति में एक हेल्पलाईन शुरू की जाएगी जो कि हमले की स्थिति में पत्रकार की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी। हेल्पलाईन का उद्ेश्य हमला होने वाले पत्रकार के सुरक्षा, उसके साथ खड़े होना और कानूनी लड़ाई में सहायता रहेगा। इसके अलावा एनयूजे ने पत्रकारों को पेंशन की भी पुरजोर मांग उठाते हुए कहा कि हिमाचल सरकार के समक्ष यह मामला उठाया जाएगा। ताकि पत्रकारों को अन्य विभागों की तर्ज पर पेंशन मिल सके।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू की है जो कि सराहनीय कदम है। अशोक मालिक ने कहा कि आज मीडिया की आजादी को कुछ लोग कुचलने पर उतारू हैं। झाडख़ंड और असम में पत्रकारों की हत्या चिंतनीय विषय है। जब मीडिया असमाजिक तत्वों के खिलाफ आवाज उठाते हुए अपनी स्वतंत्रता का प्रयोग करता है तो उन्हें कुचलने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज हित में जनता की आवाज है, जिसके चलते मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। इस अवसर पर एनयूजे के प्रदेशाध्यक्ष रोशन लाल बाली, सीआईए के पूर्व अध्यक्ष एंव उद्यमी अरूण रावत व लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष डा. विक्रम विंदल समेत अन्य वक्ताओं ने अपने विचार सांझा किया। अरूण रावत ने अपने संबोधन में मीडिया को नेगटिव के साथ साथ पॉजिटिव न्यूज को जनता के समक्ष रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में न्यूज चैनल और अखवारें अपराध और नेगटिव खबरों से भरे पड़े होते हैं ऐसे में मीडिया को पॉजिटिव खबरें करने की भी जरूरत है। डा. विक्रम विंदल ने कहा कि आज के दौर में मीडिया के बिना जागरूकता संभव नहीं है। देश, विदेश, राज्य के साथ साथ हमारे आस पड़ोस में घटने वाले घटनाक्रमों की जानकारी भी लोगों तक मीडिया के माध्यम से पहुंच रही है। एनयूजे के प्रदेशाध्यक्ष रोशन लाल बाली ने कहा कि मीडिया की स्वतंत्रता पर प्रहार चिंतनीय है और ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को समस्याएं पेश आती है। आईईसी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ओपी शर्मा ने कहा कि मीडिया मौजूदा समय में जहां सकारात्मक भूमिका निभा रहा है वहीं जान जोखिम में डालकर अहम जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जाती हैं जो कि सराहनीय कदम है। सुरेंद्र वर्मा चेयरमैन सिटीजन गु्रप चंडीगढ़ ने निवेश जागरूकता पर कहा कि वित्तिय बाजार में निवेश के समय अपने अधिकारों व जिम्मेदारियों तथा विभिन्न निवेश योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि निवेश की सुरक्षा के लिए जानकारी होना बहुत जरूरी है।
इससे पहले दी पै्रस क्लब बद्दी ने समारोह में शिरकत करने वाले मुख्यातिथियों व सैमीनार में उपस्थित प्रदेश भर से आए पत्रकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर एनयूजे इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक, एचपीयूजे के अध्यक्ष डा. रोशन लाल बाली, आईईसी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ओपी शर्मा, ओएसडी विजय अग्रवाल, एचपीयूजे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीरबल शर्मा, महासचिव कुलदीप चंदेल, मुख्य सलाहकार सुरेंद्र शर्मा, अरूण रावत, विक्रम विंदल, रवि दत्त शर्मा, दी बद्दी प्रैस क्लब के प्रधान संजीव बस्सी, मुख्य संरक्षक योगराज भाटिया, महासचिव पुष्पिंदर कौर, जसविंद्र ठाकुर, ओम शर्मा, पोला राम चौधरी, अदित्य चड्डा, संजीव कौशल, विजय चंदेल, लवली ठाकुर, नराता राम, मुकेश शर्मा, राकेश ठाकुर, ऊमा धीमान, पंकज कौशल, जोगिंद्र चंदेल, गुरदयाल ठाकुर, पवन कुमार, पंकज कौशल, मनीष कुमार, अनवर, नालागढ़ प्रैस क्लब के प्रधान सलीम कुरैशी, प्रैस क्लब कसौली के चेयरमैन मदन चौहान, राजीव खामोश, देवेंद्र डोगरा, तरूण गुप्ता, मनीष कुमार, गुरजीत सिंह, जसविंद्र सैणी, आरती शर्मा, सिमरण, जसवीर बॉबी, ऊना से पंकज जस्सा, पूनम शर्मा, अमन शर्मा, जसवीर सिंह, जोगिंद्र देव आर्य, गगरेट के अजय ठाकुर, विवेक शर्मा, देवेंद्र सूद, प्रदीप, अर्की से नयना वर्मा समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

शाल और ट्राफी देकर किया सम्मानित:-
अर्थ प्रकाश चंडीगढ़ के संपादक महावीर जैन को शॉल टॉपी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान युग में पत्रकारों को लीक से हटकर पत्रकारिता की जरूरत है। किसी कार्यक्रम में ऐसी खबर जरूर निकाले जो कार्यक्रम से हटकर हो। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को किसी भी तरह की जानकारी चाहिए हो तो अर्थ प्रकाश अखबार के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *