Breaking News

राष्ट्रपति ने दिआ बनारस को सौगात दी 3.5 हजार करोड़ की सौगात

वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को काशी पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। बतादें कि राष्ट्रपति बनने के बाद महामहिम कोविंद की काशी में यह पहली यात्रा है । राष्ट्रपति वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जहां पर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी 3.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। और इसके अलावा राष्ट्रपति में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित 10 युवाओं को कई कंपनियों की ओर से मिले नियुक्ति पत्र को भी अपने हाथों से सौंपा। अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति कोविंद ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कई परियोजनाओं का श्रीगणेश किया । जिससे वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा मजबूत और सुसज्जित होगी, साथ ही विकास के नए अवसर भी मिलेंगे । राष्ट्रपति ने बोलते हुए कहा कि नेशनल वाटर बीवन स्टंट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ऑफ इंडिया के राजमार्गों के माध्यम से वाराणसी भारत के उत्तरी राज्यों के लिए पूर्वी भारत का प्रवेशद्वार बन गया है ।उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत जलमार्ग के जरिए वाराणसी को इलाहाबाद से लेकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक के व्यापारिक केंद्रों से जोड़ा जाएगा। इस वाटर वेपर पटना वाराणसी के बीच क्रूज़ चलाने का भी काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत सरकार गंगा नदी को स्वच्छ और उसके तटो से जुड़े क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध है और प्रथम प्रायिकता पर विकास करेगी । उन्होंने कहा कि बनारस की हस्तशिल्प कलात्मक काफी लोकप्रिय है। बनारसी साड़ी व कालीन बनाने वालों का हुनर पूरी दुनिया में मशहूर है। साथ ही हस्तशिल्पियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनके उत्पादों को बाजार से जोड़ने के लिए योजना चलाने की बात भी कही । उन्होंने कहा कि इसके तहत लगभग एक लाख बुनकर भाइयों और बहनों को सुविधा देने का लक्ष्य है ।इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री विधायक सांसद आदि लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पूरा बनारस छावनी के रूप में तब्दील रहा। बाबतपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति कोविंद की अगुवाई राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा मेयर मृदुला जायसवाल जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने किया। बता दें कि राष्ट्रपति वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बड़ा लालपुर हेलीपैड पर पहुंचे और यहां से कार के द्वारा दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

रिपोर्ट-:महेश कुमार राय वाराणसी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *