राशन की रिक्त दुकानों के सापेक्ष कम प्रस्ताव पास होने पर डीएम नाराज

बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार मे मंगलवार को जिले मे राशन की रिक्त और अन्य दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया को लेकर डीएम अविनाश सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पाया कि रिक्त राशन की दुकानों के सापेक्ष सिर्फ आठ का प्रस्ताव पारित हो पाया है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें राशन कार्ड की आती हैं, इसमें सुधार के निर्देश दिए। बीडीओ से डीएम ने कहा कि जिन जगहों पर अन्नपूर्णा शॉप का कार्य अधूरा रह गया है, वहां के कार्य पूरे कराकर जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन कराएं। सख्त निर्देश दिए कि कोई भी मामले लंबे समय तक बीडीओ लंबित न रखें। तहसीलदारों को निर्देश दिए कि लंबित फाइलों को बीडीओ के के साथ बैठकर निस्तारित कराएं। समूह की महिलाओं को करोड़पति दीदी योजना से जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार पर जोर दिया। सुबह 10 से 12 बजे तक जनता की शिकायतों को सुनने पर जोर दिया। गोशालाओं में चारागाह की भूमि पर नेपियर घास उगाने के लिए कहा और सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ देवयानी, डीसी मनरेगा हबीब आंसारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *