बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या से आए पत्रक और अक्षत को राम भक्तों ने घर-घर जाकर वितरित किए। इस दौरान सभी राम भक्तों से 22 जनवरी को दीपक जला कर दीपावली मनाने की अपील की गई।शुक्रवार को भाजपा कार्यालय शाही रोड से प्रभात फेरी मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों से निकाली गई। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित रामलाला के भव्य मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण पत्र अछत घर-घर जाकर वितरण किये और घर की महिलाओं एवं आम लोगों से 22 जनवरी को दीपक जलाकर दीपावली मनाने की अपील की। इस मौके पर अजय सक्सेना, हरीश कातिब, सौरभ पाठक, संजीव शर्मा, अमोध सिंह, बन्टी मौर्य, धीरेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, राजीव सिंह, आकाश गंगवार, राम गुप्ता, अरुण कश्यप, मिथलेश कश्यप, गुड्डी सिंह, चंद्रशेखर पांडे, सचिन चौहान, धर्मेंद्र सिंह, ओमेंद्र चौहान, धीरेंद्र पांडे आदि लोग शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव