* डॉ विनोद राठौर के नेतृत्व में कुशल डॉक्टर्स की टीम ने की मरीजों की निशुल्क जांचे
बरेली। ग्रीन पार्क स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल समय समय पर बरेली मंडल में एवं बरेली से बाहर शहरों में मरीजों के लिये निशुल्क जांच कैम्प का आयोजन करता रहता है। इस कड़ी में ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा टियूरी गाँव में आयोजित सात दिवसीय राम कथा – ज्ञान यज्ञ में पूर्व ग्राम प्रधान देवेन्द्र वर्मा के आग्रह पर डॉ विनोद राठौर के नेतृत्व में कुशल डॉक्टरों की टीम ने एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कथा वाचक पंडित अरविंद शास्त्री ने भक्तों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए गंभीर रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद राठौर एवं उनकी टीम की सराहना की। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों की निशुल्क जांच की गयीं, जिसमें शुगर, बी पी, काला पीलिया, हेपटाइटिस बी व सी आदि की जांच की गई। शिविर में उपस्थित महिला, बच्चों, बुजुर्ग, निर्धन व असहाय मरीजों की डॉक्टर विनोद राठौर व टीम के द्वारा निशुल्क जांच कर मुफ्त दवाएं भी प्रदान की गयीं। साथ ही ईसीजी, एक्स-रे एवं खुन की जाँच पर पचास प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई। महिला मरीजों के लिये कैम्प में महिला डॉक्टर भी उपस्थित रहीं। इस प्रकार एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए आए मरीजों ने खुशी जाहिर की एवं कैम्प के लिए डॉ विनोद राठौर एवं अन्य डॉक्टरों एवं उनकी समस्त टीम के प्रति आभार भी व्यक्त किया। राम कथा के संपन्न होने पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।