बरेली। बदायूं रोड पर स्थित कस्बा बल्लिया में रामलीला मेला का शुभारम्भ बिथरी विधायक पुत्र विक्की भरतौल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक पुत्र विक्की भरतौल ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होनें पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के जीवन पर प्रकाश डाला। आगे कहा कि मेले में राम जी के आदर्शों पर चलकर सद्भावना बनाते हुए सभी मेला कमेटी सदस्यों को कार्य करना है, कोई ऐसा काम न करें, जिससे मेले की भक्तों की भावना में फर्क न पड़े। शक्ति नियमों का पालन करें, मेला में अराजक तत्वों से सावधान रहें। इस अवसर पर विधायक पुत्र ने मास्क वितरण किए। इस अवसर पर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य दिनेश अवस्थी, प्रधान संघ अध्यक्ष राहुल दीक्षित, बल्लिया प्रधान पुत्र विनीत गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, नितिन पाठक, मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा वैभव भारद्वाज, संजय शर्मा, विपुल मिश्रा, भरतलाल गुप्ता उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव