रामलीला कमेटी के जागरण में झूमे श्रोता

मिर्जापुर।बरियाघाट रामलीला कमेटी के तत्वाधान में दशहरा मेले के दूसरे दिन विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया।जागरण सचिन दुबे जागरण टीम वाराणसी द्वारा किया गया, जागरण सुनने भक्तों का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा था, जागरण का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष अमित श्री नेत महामंत्री संतोष ऊमर द्वारा विधि विधान से माता का पूजन कर प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आए पापुलर हॉस्पिटल के चेयर मैन एo केo कौशिक माता की आरती किया,जागरण में बनारस इलहाबाद लखनऊ मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के कलाकार आए थे।जागरण जय गणेश देवा के गीत पर प्रारंभ हुआ, जागरण में मुख्य महिला संगीतकार जावित्री मध्यप्रदेश ने माता का पचरा, माता की चुनरी बा लाल लाल,मैया बैठल पहड़वा पर, तेरी दुनिया भक्ति करती है मां, जैसे भोजपुरी गीतों को गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया,जागरण के मेन संगीतकार सचिन दुबे ने निमिया के डाली मैया झूलत झूलनवा पर तालिया बजाने पर विवश कर दिया,भोले ओ भोले ,मां काली कलकत्ता वाली तेरा वचन जाए न खाली, श्री राम के बिना हनुमान न चले, जैसे गीतों ने जागरण में बैठे श्रोताओं को खूब पसंद आया और तालिया बजाए,कालिया नृत्य,राम कृष्ण,क्षीर सागर,सिंदूरी हनुमान जैसी झांकियो का प्रदर्शन देख भाव विभोर हो गए, स्थानीय संगीतकार कल्पना गुप्ता ने राम तेरी गंगा मैली गीत गाकर नारी वेदनाओ को सांकेतिक शब्दो में रखा,स्थानीय कलाकार संजीव केशरी ने आया हू तेरे दर पे मां सवेरे सवेरे गीत गाकर माता विंध्यवासिनी पर बनी फिल्म और गाने की याद को ताजा कर दिया जो लोगो ने खूब पसंद किया,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सपरिवार जागरण में आकर कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के युग में रामायण भागवत जागरण जैसे धार्मिक आयोजनों से भटक गई है सभ्यता संस्कृति माता-पिता गुरु का सम्मान के प्रति अपने कर्तव्य को भूलकर सोशल मीडिया की मस्ती में है जो हिंदू सनातन धर्म के लिए खतरा है।
जागरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अमित श्री नेत्र संचालन महामंत्री संतोष उमर ने किया ।

कार्यक्रम में अक्षयवर नाथ केसरवानी, रविंद्र कुमार गुप्ता, अजय पांडे, अनूप गुप्ता, बृजेश गुप्ता,जान्हवी कसेरा,गौरव उमर, विनय केसरवानी, विपिन गौड़ सुमित जायसवाल,लौकुश ऊमर,आदि हजारों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *