रामपुर मे आज आजम से मिलेंगे अखिलेश, बरेली मे पुलिस अलर्ट

बरेली। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान से बुधवार को रामपुर मे मुलाकात करेंगे। जेल से छूटने के बाद अखिलेश की आजम से यह पहली मुलाकात होगी। इसके लिए लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होकर अखिलेश यादव सुबह बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां लगभग 15 मिनट ठहराव रहेगा। इसके बाद वापसी में भी सड़क मार्ग से बरेली पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। आशंका यह है कि अखिलेश यादव बरेली बवाल मे पुलिस कार्रवाई की जद मे आए लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद यह मुद्दा एक सियासी रंग ले चुका है। लगातार विपक्ष के नेता बरेली लेकिन आने के लिए बेताब है। पुलिस प्रशासन विपक्ष के नेताओं को या तो बीच में ही रोक दे रहा है या फिर उनके घरों पर हाउस अरेस्ट कर लिया जा रहा है। ऐसे अखिलेश यादव के आगमन को लेकर एक दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई है। इधर, बताया जा रहा है कि आजम खान के जेल से छूटने पर अखिलेश यादव के उनसे दूरी बनाए रखने पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। ऐसे मे बुधवार को होने वाली मुलाकात सपा में आजम खान की भविष्य मे भूमिका को साफ करेगी। इधर, सूत्रों के मुताबिक, पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी अखिलेश यादव से मुलाकात की कोशिश कर सकते हैं। साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि वह बवाल मे पुलिस कार्रवाई की जद में आए परिवारों से मिलने की कोशिश कर सकते है। इसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और बरेली एयरपोर्ट से लेकर रामपुर बॉर्डर तक सतर्कता बढ़ा दी है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मयंक शुक्ला ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल का कार्यक्रम यथावत है। वह कल बरेली एयरपोर्ट से बाय रोड रामपुर जाकर आजम खान और उनके परिवार से मिलेंगे। वापसी मे एयरपोर्ट बरेली से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *