बरेली। कोरोना वायरस का खतरा शहर में भयानक हो रहा है। अब रामपुर गार्डन में अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने वाले एक डॉक्टर में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। आईवीआरआई से मंगलवार की देर रात रिपोर्ट मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ आईएमए में भी हड़कंप मच गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर के रामपुर गार्डन में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर 18 मई को गर्भवती महिला अल्ट्रासाउंड कराने आई थी और फिर बदायूं लौट गई। इस गर्भवती महिला के पॉजिटिव होने की आशंका में बदायूं से ही उसका सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। 22 मई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो बदायूं के डीएम ने बरेली के सीएमओ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सीएमओ के निर्देश पर डाक्टर का सैंपल 22 मई को ही जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव पाई गई है। एसीएमओ ने बताया कि डॉक्टर पांच दिनों से क्वारंटीन था। उनका परिवार भी होम क्वॉरेंटाइन है। अब डॉक्टर को कोविड-19 लेवल-2 के मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव