अयोध्या- रामलला का भव्य और दिव्य मंदिर बनकर श्रद्धालुओं के लिए तैयार है.लग्जरी गाड़ियों से लखनऊ से मंत्रियों और विधायकों का काफिला रवाना हुआ था.अयोध्या बॉर्डर पर विधायकों का जोरदार स्वागत हुआ.लग्जरी बसों को बहुत अच्छे से तैयार किया गया था. उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के नीले रंग के लग्जरी बसों में बैठकर जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए दिखे.जैसे ही मंत्रियों,विधायकों का काफिला अयोध्या की सीमा पर पहुंचा. वैसे ही अयोध्या बॉर्डर पर विधायकों का जोरदार स्वागत हुआ.फूलों की जमकर बारिश की गई. फूलों की धुआंधार बारिश से मंत्री और विधायक सराबोर दिखाई दिए.भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने सभी का स्वागत किया.सभी दलों के राम भक्त विधायकों का स्वागत किया.खास बात ये है कि भगवान राम लला के दर्शन के लिए लखनऊ से अयोध्या गए उत्तर प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों पर फूल बरसाने के लिए JCB तैयार किए गए थे.JCB लाल रंग के फूलों से भरी हुई दिखाई दी.मंत्रियों और विधायकों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की.