बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कांवड़ सेवा के सेवकों के तत्वावधान मे राधा-रानी के छठ महोत्सव पर कस्बे की मेन मॉर्केट में भंडारा हुआ। भंडारा मे भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद लिया। कांवड़ सेवा के सेबकों के तत्वावधान मे राधा रानी के जन्म उत्सव के अवसर पर गुरुवार को कस्बे की मेन मार्केट खादी आश्रम की दुकान के बराबर में भंडारे का आयोजन किया गया। सुवह से शाम तक चले भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। राजकपूर गुप्ता ने बताया कि राधा अष्टमी पर भंडारे का आयोजन किया गया है। राधा रानी की असीम कृपा से हर साल भंडारा किया जाता है। जिसमें सभी का सहयोग मिलता है। सहयोग मे राजकपूर गुप्ता, अजय अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, गोविंन्द गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अमित सिंह, संजय चौहान, सौरभ पाठक, प्रेमपाल गंगवार, कैलाश शर्मा, सतीश गुप्ता, शीलू सिंह आदि लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव