रात के समय बिजली कटौती होने से लोगो मे फैला रोष

बिजनौर/शेरकोट- यूँ तो बिजली और बिजली विभाग सदा ही लोगो के दुश्मन रहे हैं क्योंकि जब भी ज़्यादा गर्मी होती है और बिजली की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है तभी बिजली गुल रहती है।इस समय भी जब लोगो को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में बिजली जमकर नाटक करते हुए लोगो को सता रही है, जी हां विधूत विभाग की हठधर्मिता के चलते जहां दिन भर अनेकों बार बिजली गायब कर दी जाती है तो वहीं रात ठीक 9-से 1 बजे के बीच जो समय लोगो का खाने पकाने ओर आराम करने का होता है उसी समय हर दिन कटौती कर लोगों को कष्ट दिया जा रहा है लोगो द्वारा जब हेल्पलाइन नम्बर पर स्थानीय बिजली घर से इस समस्या के बाबत पूछा जाता है तो जंवाब मिलता है की ऊपर से सप्लाई गायब है या फाल्ट है । वहीं जब कंट्रोल रूम से पूछा जाता है तो वहां से जंवाब मिलता है की यहां से कोई कटौती नहीं हुई ,अब सवाल ये बन जाता है की की आखिर बिजली गायब कहाँ से हुई इस बाबत जब स्थानीय बिजली कर्मियों से सम्पर्क करना चाहते हैं तो हर बार की तरह उनके फोन बंद मिलते हैं या उठते नही। उठाते है तो कोई संतोषजनक जवाब नही मिलता है
अब इन तमाम झंझटों के बीच जनता गर्मी से झुझते हुए केवल बिजलीकर्मियों को जमकर कोसते हुए और बिजली का इंतज़ार करती नजर आती हैं ।और तो ओर शेरकोट बिजली घर पर रात के समय मे कोई सरकारी लाइनमैन या कोई भी जेई उपलब्ध नहीं रहता आराम से चैन की नींद अपने अपने घरों में सोते हैं सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों ने शेरकोट बिजली घर प्राइवेट संविदा कर्मचारियों वे प्राइवेट विद्युत कर्मियों के हाथों में सौंप रखा है वही धामपुर एक्शन ने शेरकोट बिजली घर पर तैनात प्राइवेट संविदा फीडर कर्मी को आदेश दे रखा है कि संविदा लाइनमैन प्राइवेट लाइनमैन को शटडाउन दे दिया जाए जबकि नियम अनुसार सरकारी लाइनमैन को ही शट डाउन दिया जाए तथा सरकारी विद्युत कर्मी व अधिकारियों की मनमानी ऐसा ही चलती रहे तो 1 दिन जनता द्वारा सड़कों पर उतर कर योगी सरकार के आदेशों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी एक जगह योगी सरकार ने आदेश दे रखा है कि बिना कट के 20 से 22 घंटे विद्युत सप्लाई की जाए योगी सरकार के आदेश को शेरकोट के बिजली कर्मचारी व अधिकारी दरकिनार किए हुए हैं जनता गर्मी के कारण बेहाल रहती है।

रिपोर्टर अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *