राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर युवा आज़ 16वें दिन भी अनिश्चिकालीन अनशन पर डटे

आज़मगढ़- जनपद में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर युवा व प्रबुद्धजन आज़ 16वें दिन भी अनिश्चिकालीन क्रमिक अनशन पर दिन-रात डटे रहे। विश्वविद्यालय की मांग को समर्थन देने के लिये विभिन्न संगठनों के लोग अनशन पर समर्थन देने पँहुचे।अनशनकारी पूस की कड़ाके की ठंड में रात में भी झोपड़ी बनाकर अनशन स्थल पर डटे रहते हैं। विश्वविद्यालय के लिये आयोजित क्रमिक अनशन को अपना समर्थन पत्र सौंपते हुए अनशन सभा को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के मंत्री जयप्रकाश यादव ने कहा कि जनपद के जनप्रतिनिधियों की इक्षाशक्ति के अभाव में अब तक जिले में विश्वविद्यालय नहीं बन पाया। अधिवक्ता समाज इसके लिये एकजुट होकर विश्वविद्यालय अभियान के साथ है। निवर्तमान मंत्री अजय यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय आज़मगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण मांग है। छात्राओं के लिये जिले में इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं हो सकता। डॉ0प्रवेश कुमार सिंह ने कहा कि आज़ विश्वविद्यालय आज़मगढ़ की सबसे बड़ी जरूरत है। इससे जनपद के नई पहचान उभरेगी। नागरिक एकता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय जैसे मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर प्रयास करना होगा। पसमांदा समाज के नेता नजीर अहमद मंसूरी ने जनपदवासियों का आह्वान किया कि आने वाली पीढ़ी के लिये विश्वविद्यालय के लिए एकजुट हों। विश्व मानव संगठन के चेयरमैन संतोष कुमार ने अनशन का समर्थन करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव से पूर्व जनपदवासियों को यदि विश्वविद्यालय नहीं मिलेगा तो मत का बहिष्कार किया जाएगा। कांग्रेस सेवा दल के शीतला यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुद्दे पर हम सब प्रबुद्ध जन को एकजुट होना होगा। कर्मचारी नेता गुलाबचंद्र राय ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए अनशन करना पड़ रहा है, सरकार को जनपदवासियों की इस मांग पर गौर करना चाहिए। ब्राम्हण महासभा के मण्डल अध्यक्ष सौरभ उपाध्याय ने कहा कि आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय होना ही चाहिए।
दिन रात चलने वाले अनिश्चिकालीन क्रमिक अनशन में एडवोकेट दिनपाल राय, जितेंद्र कुमार, बृजेश यादव, कृष्णमोहन यादव, संजय द्विवेदी, पीयूष सिंह, कमलेश यादव, हीरालाल यादव, सौरभ कुमार गुप्ता सन्नी, बालमुकुंद सिंह, सत्यजीत श्रीवास्तव, देवदास सिंह, रमेश मौर्य, पप्पू खान, केशव प्रसाद यादव, सलीम, आनंद प्रकाश सिंह, अमित कुमार सिंह, रूदल सोनकर, विवेक कुमार उपाध्याय, राकेश गांधी, डॉ0सुजीत भूषण, दिलीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *