राज्यपाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘चैरवति-चैरवति’ का राष्ट्रपति ने किया विमोचन

वाराणसी-भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पंडित दीनदयाल दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित समारोह में सम्मलित हुए। दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का सुभारम्भ हुआ। काशी को कई सौगात देने के बाद महामहिम ने कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित 10 युवाओं को विभिन्न कंपनियों की ओर से नियुक्ति पत्र भी सौंपे। और फिर जिस मुख्य उद्देश्य से महामहिम बनारस आये थे उस कार्य को भी पूर्ण किया। राष्ट्रपति ने मंच से उत्तर प्रदेश राज्यपाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘चैरवति-चैरवति’ के संस्कृत अंक का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को इस नेक कार्य के लिए ढेरो बधाइयां दी और राज्यपाल की सराहना करते हुए बोले कि माननीय राम नाईक जी इतने बड़े पद का भार सम्भाल रहे है। उसके बाद भी उन्होंने अपने व्यस्त समय मे इतना नेक कार्य किया जो तहेदिल से काबिले तारीफ हैं। इस अवसर पर मंच पर विराजमान सीएम योगी आदित्यनाथ एवं मंच पर विराजमान अन्य अतिथियों ने भी राज्यपाल को बधाई दी।

पिछली सरकारों पर सीएम ने साधा निशाना

इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम के दौरान पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकारी विभागों में नियुक्तियों पर लगी रोक के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी नीयत पर सवाल उठाए। मुख्यमंत्री ने आने वाले समय में 50 लाख से ज्यादा नौकरियां देने की बात भी कही। इतना ही नहीं सीएम ने पिछले दिनों हुई इंवेस्टर्स मीट में यूपी में निवेश के लिए हुई घोषणाओं की भारी भरकम रकम में से 25000 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी देने की बात कहते हुए जल्द ही काम शुरू होने की बात भी कही। उन्होंने मंच से कहा कि यूपी में हमारी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जो काम हुआ है उसकी वजह से गांव-गांव में छुपे हुनर को आगे आने का मौका मिला है। मुझे प्रसन्नता है कि 6 लाख से अधिक नौजवानों को उत्तर प्रदेश में इस योजना में इनरोल किया गया और ढाई लाख से अधिक यूथ पास आउट हुए हैं। वहीं एक लाख 40 हजार से अधिक युवाओं का प्लेसमेंट भी अलग-अलग कंपनियों में हो चुका है।

हम युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर : सीएम

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश संभावना वाला प्रदेश है। इसे आगे बढ़ाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर हैं। 4 लाख सरकारी नौकरी की प्रक्रिया हमने आगे कर दी है। सीएम ने कहा कि 2 वर्ष के अंदर सभी का कार्य पूरा हो जाएगा और 3 वर्ष के अंदर प्रदेश में हम 50 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। उन्‍होंने कहा कि एक लाख 62 हजार नियुक्तियां केवल पुलिस विभाग में की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की पिछली सरकारों पर निशाना साधा। कहा कि नीति और नीयत दोनों गलत होने के कारण कई सरकारी विभागों में नौकरियों का रास्ता बाधित हुआ था। अब हमारी सरकार स्पष्ट नीति अपना रही है और यही वजह है कि साफ नीयत की वजह से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने जिन विभागों में नियुक्तियों पर रोक लगाई थी उनको भी हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीएम योगी ने कहा कि 21 व 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश में हुई इंवेस्टर्स मीट के बाद 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले थे। जिनमें से 25 हजार करोड़ के काम के प्रस्ताव स्वीकार कर लिए गए हैं और इनका शीघ्र ही भूमि पूजन भी हो जाएगा।

रिपोर्ट-महेश कुमार राय वाराणसी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *