राज्यपाल का सीतापुर के बिसवां में आगमन कल

सीतापुर/ बिसवां – महामहिम राज्यपाल राम नाईक मंगलवार को नगर के श्री राम चम्पा देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र सम्मान समारोह में भाग लेने आ रहे हैं। कार्यक्रम में प्रोफेसर एसपी सिंह कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय व प्रमुख समाजसेवी श्रवण अग्रवाल (कोलकाता) भी उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम सेवा भारती अवध क्षेत्र, गायत्री परिवार, इनरव्हील महिला क्लब व जूनियर चैम्बर आफ इंडिया के सौजन्य से सम्पन्न होंगें।मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल ‘भारत निर्माण में युवाओं का योगदान’ विषय पर संगोष्ठी को सम्बोधित करेंगें व मेधावी छात्रों, समाजसेवियों को अपराह्न दो बजे कृष्ण स्वरूप अग्रवाल सभागार में सम्मानित करेंगें।जिलाधिकारी शीतल वर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार के साथ उपजिलाधिकारी शशिभूषण राय, पुलिस उपाधीक्षक तौकीर अहमद, कोतवाल संजय पाण्डेय ने आज कार्यक्रम स्थल तथा हेलीपैड का निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सारी व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा प्रबंध के संबंध में दिशा निर्देश दिए।कार्यक्रम संयोजक भगवती प्रसाद सिंघल ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *