बरेली- राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज में सड़क दुर्घटना कारण एवं निवारण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मैं छात्र-छात्राओं ने पर चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तोमर ने कहा कि सड़क पर चलते समय हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए ,जिससे हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। जीव विज्ञान प्रवक्ता स्नेह कुमार कुशवाहा ने बताया कि हर तीन मिनट में एक मौत सड़क दुर्घटना से होती है ,लगभग 84 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाए ड्राइविंग के समय लापरवाही से होती हैं। इसलिए यातायात नियमों का पालन करना अतिआवश्यक है।प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने प्रथम मोहम्मद अजीम ने द्वितीय तथा अर्चना शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर थानेश्वर शांख्यधर पी एस शर्मा प्रकाश गिरी श्रीकृष्ण यादव मनोज वर्मा मनोज पाराशरी जे एल वर्मा अमृता आर्या रश्मि सुनैना आदि मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक
राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर हुई भाषण प्रतियोगिता
