•वादी मिर्जाशंकर का आरोप रहा कि पुलिस प्रशासन लेखपाल की मिलीभगत से दबंग करा रहे निर्माण
भदोही/वाराणसी- भदोही थाना क्षेत्र के चौरा बैदानपुर गांव में न्यायालय के स्थगन आदेश का खुली अवहेलना राजस्व विभाग के द्वारा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है बताया जाता है कि चौरा बैदानपुर गांव में मिर्जा शंकर व गिरजाशंकर दो भाई रहते हैं आराजी नंबर 49 रकबा एक बिस्वा 18 धूर कुल भूमि है जिसमें दोनों भाई बराबर बराबर के हिस्सेदार हैं लेकिन गिरजा शंकर द्वारा उनके हिस्से की भूमि को व पड़ोस के फेरई प्रजापति को रजिस्ट्री कर दिए जिस पर फेरई और मिर्जा शंकर में मनोमार्जनिक बटवारा बराबर बराबर का हुआ लेकिन गत कुछ वर्ष पूर्व विपक्षी फेरई द्वारा अपने हिस्सेदारी से ज्यादा का भूमि पर कब्जा कर लिए जिस पर वादी मिर्जा शंकर ने विरोध किया तो मारपीट करने तक आमदा हो गए और चेतावनी दी कि अगर पुलिस प्रशासन के यहां गए तो जान से मार देंगे यह सुन मिर्जा शंकर ने जिला जज भदोही के यहां एक आपत्ति दाखिल की उक्त प्रकरण को सुनते हुए जिला जज ने और शासनादेश पारित कर दिया और वादी प्रतिवादी के बीच न्यायालय में मुकदमा चलने लगा वही कल देर शाम राजस्व टीम में स्थानीय फोर्स के द्वारा उक्त विवादित भूमि पर पहुंचकर वादी को गाली गलोज देते हुए विपक्षियों के दबाव में आकर चारदीवारी का निर्माण अपने मौजूदगी में करवा कर चले गए वही इस बाबत जब वादी की बहू विजयलक्ष्मी ने इसका विरोध किया तो स्थानीय प्रशासन 100 के द्वारा मोबाइल छीनने की भी कोशिश की गई जिस पर बहू ने अपने ससुर मिर्जा शंकर को उक्त घटना की जानकारी दी प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मिर्जा शंकर सत्संग में गए थे उनका आरोप रहा कि जब हम नहीं रहते हैं तभी राजस्व विभाग और पुलिस टीम आकर स्थगन आदेश की अवहेलना करते हुए पैमाइश करना शुरु कर देती है राजस्व टीम और पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन विवादित भूमि पर उपस्थिति में चाहरदीवारी का निर्माण करा दिए इससे वादी परिवार में आक्रोश व्याप्त है वही मिर्जा शंकर ने बताया कि आराजी नंबर 49 विवादित भूमि की मुकदमा नंबर 37 दीवानी वर्ष 1998 मिर्जा शंकर बनाम फेरई न्यायालय सिविल जज जुड़ी कल भदोही के यहां मामला विचाराधीन है जिस पर जिला जज के द्वारा स्थगन आदेश का प्रस्ताव पारित किया गया था वही क्षेत्रीय लेखपाल का कहना रहा कि हमें उप जिलाधिकारी भदोही के यहां से पैमाइश करने का आदेश प्राप्त हुआ है इस संबंध में उप जिलाधिकारी भदोही यमुना धर चौहान का कहना रहा कि हमें उक्त प्रकरण में कोई जानकारी नहीं है नहीं हमारे द्वारा कोई पैमाइश पेस की गई है और भदोही थाना अध्यक्ष का कहना रहा कि हमारे यहां से कोई पोस्ट नहीं गई है चौकी से गई होगी तो वह समझे। उक्त पूरे प्रकरण को देखते हुए यह साबित होती है कि विपक्षियों के दबाव में आकर राजस्व टीम और प्रशासन उक्त विवादित भूमि पर अपने मन से चारदीवारी का निर्माण पैसा लेकर कराई है उक्त प्रकरण को देखने पर यह विदित होती है की राजस्व टीम और स्थानीय पुलिस प्रशासन के मिलीभगत से एक बेसहारा गरीब वृद्ध को परेशान किया जा रहा है वही विपक्षी भैरव लाल शिवकुमार जयेश कुमार पुत्रगण फेरई प्रजापति,फेरई पुत्र अगनू व नागेंद्र देवेंद्र विनोद पुत्रगण भैरव लाल ने आए दिन वादी मिर्जा शंकर को मारने पीटने की धमकी देते रहते हैं अब यह देखना है कि उप जिलाधिकारी भदोही द्वारा उक्त प्रकरण में दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा