बरेली- जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने कर करेत्तर राजस्व कार्यों की समीक्षा में आंवला, बहेड़ी, नवाबगंज, फरीदपुर में राजस्व बढ़ाने के लिए सभी सम्बन्धित तहसीलदारों को निर्देश दिये। उन्होंने रजिस्ट्रार, वाणिज्यकर, वाहन, विद्युत, मण्डी, बाट माप, खनन आदि की राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अपने विभागों के राजस्व प्राप्ति में तेजी लाएं। उन्होंने वाणिज्य कर व निबन्धन विभाग की अलग से समीक्षा करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री संतोष कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर डा. आर.डी. पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री वी.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्रों की गौशालाओं की समीक्षा करते हुए रिठौरा कान्हा गौशाला में 50 गौवंश तथा धौरा टांडा कान्हा गौशाला में 25 गौवंश संरक्षित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गौवंश को संरक्षित किए जाएं। उन्होंने मीरगंज कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरगंज को निर्देश दिए कि एक माह के अंदर गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण कराए।
जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि 10 से 12 बजे तक अपने अपने कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को सुन कर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों के लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यवाही के पुराने मामलों का भी शीघ्र निस्तारण करें।
– तकी रज़ा,बरेली